लॉन्च हुआ जबरदस्त Vivo का 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 5500mAh की तगड़ी बैटरी

Vivo y400 5gअभी के टाइम में स्मार्टफोन के बाजार में वीवो कंपनी का फोन काफी ज्यादा चल रहा है।

Vivo y400 5g

क्योंकि यह हाल ही में अपनी एक नई 5G स्मार्टफोन को लॉन्च की है। जिसका नाम Vivo y400 5g बताया जाता है।

यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमंड सिटी 7300 प्रोसेसर के साथ आता है। जिसमें की 6.77 इंच का फुल एचडी प्लस 3D कर्व्ड अमल डिस्प्ले देखने के लिए आप सभी को मिल सकता है।

जो की 120 hz के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है।

Vivo y400 5g Specifications In Hindi 

Display – Vivo y400 5g जिसमें की 6.77 इंच का फुल एचडी प्लस 3D कर्व्ड अमल डिस्प्ले देखने के लिए आप सभी को मिल सकता है। जो की 120 hz के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है।

Processor – अगर गेमिंग करने के लिए या फिर मल्टीटास्किंग करने के लिए कम बजट में एक बेहतर परफॉर्म वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं। तो वीवो का यह फोन बेस्ट है। क्योंकि इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर देखने के लिए मिलता है जो 8GB रैम के साथ आता है।

Battery – Vivo y400 5g स्मार्टफोन में आप सभी को 5500 mah की एक शानदार बैटरी उपलब्ध देखने के लिए मिल सकती है। जिसको चार्ज करने के लिए 90 वाट की चार्जिंग सपोर्ट भी आने वाली है।

Camera – Vivo y400 5g स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा आपको उपलब्ध देखने को मिलता है। जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है। और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमराभी है।

Vivo y400 5g price 

Vivo y400 5g स्माटफोन वीवो कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार के मार्केट में आने वाला है। रिपोर्ट के जरिए बताया जाता है। कि इस स्मार्टफोन की शुरुआती वेरिएंट की कीमत ₹25,000 तक हो सकती है।

Scroll to Top