Suzuki का सबसे लोकप्रिय स्कूटर हो गया बेहद सस्ता, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगा 150kmpl का तगड़ा  रेंज

आजकल हर कोई पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान है और ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहतरीन विकल्प बनते जा रहे हैं।

Suzuki Access Electric

इसी कड़ी में Suzuki अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी Access 125 का इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आ रही है।

इसे Suzuki Access Electric नाम दिया गया है और इसके जुलाई 2025 में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। 

कीमत ₹1 लाख से ₹1.25 लाख के बीच हो सकती है और यह स्कूटर Ola S1, Ather 450X, Bajaj Chetak और TVS iQube जैसी बड़ी कंपनियों को सीधी टक्कर देगी।

Suzuki Access Electric Design

Suzuki अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में क्लासिक Access 125 जैसी डिजाइन दे सकती है लेकिन इसे थोड़ा रेट्रो टच भी दिया जा सकता है जिससे यह बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से अलग दिखे।

स्कूटी में LED हेडलाइट और पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है। इसके टॉप वैरिएंट में टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ नेविगेशन और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

Suzuki Access Electric Engine

जहां तक इसकी परफॉर्मेंस की बात है तो कंपनी ने अभी पावर फिगर का खुलासा नहीं किया है लेकिन यह इतना जरूर कहा जा सकता है कि इसकी ताकत Ather और Ola जैसे प्रतिद्वंद्वियों के बराबर होगी। यानी सिटी राइड में स्मूद एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

Suzuki Access Electric Mileage And Fuel Tank

पेट्रोल की टेंशन यहां खत्म होती है क्योंकि Suzuki Access Electric एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 100 से 150 किलोमीटर तक चल सकती है। यह आंकड़ा इसे डेली कम्यूट के लिए काफी बेहतर बनाता है।

Suzuki Access Electric Variant And Colour

अब तक कंपनी ने इसके वैरिएंट और कलर ऑप्शन की डिटेल्स नहीं दी हैं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे दो या तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा और इसमें क्लासिक व्हाइट, मैट ब्लैक और सिल्वर जैसे कलर देखने को मिल सकते हैं।

Suzuki Access Electric Price

कीमत की बात करें तो Suzuki Access Electric का एक्स शोरूम प्राइस ₹1 लाख से ₹1.25 लाख के बीच हो सकता है। इस प्राइस पर यह स्कूटर ना सिर्फ बजट में आएगी बल्कि Ola और Ather जैसी प्रीमियम कंपनियों से मुकाबला भी करेगी।

Scroll to Top