OnePlus का बेहद सस्ता प्रीमियम 5G स्मार्टफोन गरीबों के लिए हो गया लॉन्च, मिल रहा 8GB की शक्ति भी

आज हम आपको OnePlus Norde CE 3 Light 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो कि वर्तमान समय में कम कीमत में काफी पापुलैरिटी हासिल कर रही है।

OnePlus Norde CE 3 Light 5G

आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन में कंपनी की ओर से 5000 mAh की बड़ी बैट्री पैक 108 MP कैमरा और 67W का फास्ट चार्ज दिया गया है, आज हम आपको इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में बताने वाले हैं।

OnePlus Norde CE 3 Light 5G के डिस्प्ले 

शुरुआत अगर स्मार्टफोन के डिस्प्ले से करी जाए तो इसमें 6.72 इंच की FHD Plus IPS LCD डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है।

या डिस्प्ले 1080 * 2400 पिक्सल रेगुलेशन को सपोर्ट करता है जिसके साथ में हमें 120 Hz का शानदार रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाता है।

OnePlus Norde CE 3 Light 5G के प्रोसेसर 

OnePlus Norde CE 3 Light 5G स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कॉल को मैं स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है।

जिसके साथ में स्मार्टफोन एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है वही ऐसे स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी बैक और साथ में 67W का फास्ट चार्जर सपोर्ट भी दिया गया है।

OnePlus Norde CE 3 Light 5G के कैमरा

OnePlus Norde CE 3 Light 5G में शानदार कैमरा क्वालिटी के लिए 108MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा 2MP का अध्यक्ष कैमरा और  2MP का माइक्रो कैमरा मिल जाता है।

वही स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OnePlus Norde CE 3 Light 5G के कीमत

कीमत की बात करें तो आपको बता दे की वर्तमान समय में OnePlus Norde CE 3 Light 5G स्मार्टफोन के केवल एक ही वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है जो की 8GB RAM और 128 GB होने वाली है जिसकी कीमत वर्तमान समय में केवल 18,999 रुपए है।

Scroll to Top