Tata की नई Nexon तगड़ा लुक और फीचर्स के साथ हो गई लॉन्च, मिल रही दमदार इंजन

New tata nexon :-ऑटोमोबाइल सेक्टर में टाटा कंपनी ने अपना एक नया फोर व्हीलर को नया अवतार के साथ पेश किया है।

New tata nexon

जिसका नाम न्यू टाटा नेक्शन बताया जाता है यह गाड़ी एक फोर व्हीलर गाड़ी है। जो कि भारतीय बाजार के मार्केट में दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध होने के लिए तैयार है।

पहला इंजन 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है। और दूसरा इंजन 1.5 लीटर का डीजल इंजन है। पहला इंजन 118 एचपी की पावर के साथ 170 न्यूटन मीटर तक का तर्क दे सकता है।

और दूसरा इंजन 113 एचपी की पावर के साथ 260 न्यूटन मीटर का तर्क प्रोड्यूस करता है। ‌

New tata nexon इंजन 

भारतीय बाजार के मार्केट में दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध होने के लिए तैयार है। पहला इंजन 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है।

और दूसरा इंजन 1.5 लीटर का डीजल इंजन है। पहला इंजन 118 एचपी की पावर के साथ 170 न्यूटन मीटर तक का तर्क दे सकता है और दूसरा इंजन 113 एचपी की पावर के साथ 260 न्यूटन मीटर का तर्क प्रोड्यूस करता है। ‌

New tata nexon माइलेज 

New tata nexon गाड़ी एक फोर व्हीलर गाड़ी है। जो कि भारतीय बाजार के मार्केट में 17 से 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में भी सक्षम देखने के लिए हम सभी को मिल रही है।

New tata nexon फीचर्स

New tata nexon गाड़ी में काफी सारे फीचर्स उपलब्ध देखने के लिए आपको मिलते हैं। जैसे की ड्यूल एयर बैग 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके अलावा स्टेबिलिटी कंट्रोल रियर पार्किंग सेंसर जैसे सुरक्षा फीचर्स उपलब्ध है।

New tata nexon किमत

New tata nexon गाड़ी अभी के टाइम में काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है। इस गाड़ी की शुरुआती वेरिएंट की कीमत सिर्फ ₹8,00,000 होने वाली है।

Scroll to Top