Motorola का प्रीमियम 5G फोन एडवांस फीचर्स के साथ होने जा रहा लॉन्च, मिलेगा 4500mAh बड़ी बैटरी

Motorola edge 50 pro 5g :- मोटरोला कंपनी ने अपना एक नया 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम Motorola edge 50 pro 5g बताया जा रहा है।

Motorola edge 50 pro 5g

यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के कलर कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाली है। यह डिस्प्ले गेमिंग करने के लिए काफी ज्यादा बेहतर अच्छा माना जा रहा है।

बताया जाता है कि स्मार्टफोन में गेमिंग करने के लिए साथ जेनरेशन 3 मोबाइल प्लेटफार्म प्रोसेसर लगाया जा रहा है जो कि अभी के टाइम में काफी ज्यादा बेहतर है।

Motorola edge 50 pro 5g डिस्प्ले 

Motorola edge 50 pro 5g यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के कलर कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाली है। यह डिस्प्ले गेमिंग करने के लिए काफी ज्यादा बेहतर अच्छा माना जा रहा है।

Motorola edge 50 pro 5g प्रोसेसर 

Motorola edge 50 pro 5g बताया जाता है कि स्मार्टफोन में गेमिंग करने के लिए साथ जेनरेशन 3 मोबाइल प्लेटफार्म प्रोसेसर लगाया जा रहा है जो कि अभी के टाइम में काफी ज्यादा बेहतर है।

Motorola edge 50 pro 5g बैटरी 

Motorola edge 50 pro 5g स्मार्टफोन में 4500 mah की एक शानदार और पावरफुल बैटरी देखने के लिए आप सभी को उपलब्ध मिलने वाली है। जिसको चार्ज करने के लिए 68 वाट का एक चार्जर मिलने वाला है।

Motorola edge 50 pro 5g कैमरा 

Motorola edge 50 pro 5g स्मार्टफोन में 50 + 13 + 10 मेगापिक्सल का बैक कैमरा देखने के लिए आप सभी को मिलने वाला है। रिपोर्ट के जरिए बताया गया है कि 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

Motorola edge 50 pro 5g किमत

Motorola edge 50 pro 5g स्मार्टफोन मोटरोला कंपनी के द्वारा लाया गया है। रिपोर्ट के जरिए बताया जा रहा है। कि 8GB रैम 256gb स्टोरेज वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹31,999 होने वाली है जो कि इस बजट रेंज में बेहतर है।

Scroll to Top