Maruti suzuki wagonr :- अगर आप भी मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं और अपने लिए एक अच्छा फोर व्हीलर गाड़ी वर्तमान समय में खरीदने के बारे में प्लान करते हैं।

तो ऐसे में आप सभी के लिए मारुति सुजुकी वेगनर गाड़ी काफी ज्यादा बेस्ट हो सकती है। यह गाड़ी मारुति कंपनी के द्वारा लाई जाने वाली है जिसमें की तीन इंजन मिलते हैं।
पहला इंजन 1 लेटर का पेट्रोल इंजन होने वाला है। जो 67 एचपी की पावर के साथ 89 न्यूटन मीटर तक तर्क जनरेट करता है।
और दोस्तों दूसरा इंजन 1.2 लीटर का सीरीज पेट्रोल इंजन है। और तीसरा इंजन सीएनजी इंजन है।
Maruti suzuki wagonr इंजन
यह गाड़ी मारुति कंपनी के द्वारा लाई जाने वाली है जिसमें की तीन इंजन मिलते हैं। पहला इंजन 1 लेटर का पेट्रोल इंजन होने वाला है।
जो 67 एचपी की पावर के साथ 89 न्यूटन मीटर तक तर्क जनरेट करता है। और दोस्तों दूसरा इंजन 1.2 लीटर का सीरीज पेट्रोल इंजन है। और तीसरा इंजन सीएनजी इंजन है।
Maruti suzuki wagonr माइलेज
Maruti suzuki wagonr गाड़ी बेहतर परफॉर्मेंस के साथ भारतीय बाजार में आता है। बताया गया है, कि इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट का जो औसत माइलेज है।
वह 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर होने वाला है। सीएनजी वेरिएंट का औसत माइलेज 32.52 किलोमीटर किलोग्राम हो सकता है।
Maruti suzuki wagonr फीचर्स
Maruti suzuki wagonr गाड़ी में मारुति सुजुकी कंपनी ने काफी सारे फीचर्स को लाया है।
जैसे कि इस गाड़ी में इंटीरियर डुएल टोन डैशबोर्ड 7 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम एप्पल कार्पण एंड्राइड ऑटो सपोर्ट मल्टीमीडिया और नेविगेशन फीचर्स पावर विंडो ड्राइवर और यात्रियों के लिए सुविधा इसमें काफी सारी दी गई है।
Maruti suzuki wagonr किमत
Maruti suzuki wagonr गाड़ी खास तौर पर मिडिल क्लास फैमिली के लिए बनाई गई है। यह गाड़ी एक फोर व्हीलर गाड़ी है। जो कि अभी के टाइम में विभिन्न वेरिएंट के साथ आती है। बताया जाता है कि इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपए होने वाली है टॉप वैरियंट की कीमत 7.42 लाख रुपए हैं।