Maruti suzuki grand vitara:- मारुति कंपनी ने अपना एक नया फोर व्हीलर लॉन्च किया है। जो की एक 5 सीटर कंपैक्ट suv गाड़ी है जो पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन विकल्प के साथ आने वाली है।

इस गाड़ी का नाम Maruti suzuki grand vitara बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि इस गाड़ी में 1.5 लीटर का पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन मिलने वाला है।
जो मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध हो सकता है।
Maruti suzuki grand vitara इंजन
Maruti suzuki grand vitara इस गाड़ी में 1.5 लीटर का पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन मिलने वाला है। जो मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध हो सकता है।
Maruti suzuki grand vitara माइलेज
Maruti suzuki grand vitara गाड़ी में 1.5 लीटर का पावरफुल पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन देखने के लिए मिलता है। कहां जा रहा है।
कि यह गाड़ी 1 लीटर पेट्रोल में 27.97 किलोमीटर आसानी से चल सकती है। यह माइलेज हाईवे और भारतीय बाजार के सड़कों के लिए बेहतर है।
Maruti suzuki grand vitara फीचर्स
Maruti suzuki grand vitara गाड़ी में आप सभी को काफी सारे फीचर्स देखने के लिए उपलब्ध मिलते हैं। जैसे कि इस गाड़ी में 6 एयर बैग पैनोरमिक्स अनुरूप 360 डिग्री कैमरा हेड अप डिस्प्ले 9 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम हिल हॉल असिस्टेंट जैसे स्मार्ट और सेफ्टी फीचर्स मिलने वाला है।
Maruti suzuki grand vitara कीमत
Maruti suzuki grand vitara एक फोर व्हीलर गाड़ी है। जो की मारुति कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार के मार्केट में आती है। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है। कि सुजुकी ग्रैंड विटारा की शुरुआत वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.42 लाख रुपए होने वाली है। यह गाड़ी 34 वेरिएंट में आता है।