Bajaj pulser 125 :- अगर आप भी एक युवा हो और अभी कम बजट में अपने लिए एक अच्छा स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं।

तो ऐसे में आप सभी के लिए बजाज कंपनी के द्वारा लाया गया बजाज पल्सर 125 बाइक काफी ज्यादा बेस्ट हो सकता है।
क्योंकि दोस्तों बजाज पल्सर 125 बाइक 124.4 सीसी की एयर कॉल इंजन के साथ उपलब्ध देखने के लिए आप सभी को मिलने वाला है।
जो की 11.8 एचपी की पावर के साथ लगभग 10.8 न्यूटन मीटर तक का तर्क जनरेट करता है यह इंजन पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है।
Bajaj pulser 125 इंजन
दोस्तों बजाज पल्सर 125 बाइक 124.4 सीसी की एयर कॉल इंजन के साथ उपलब्ध देखने के लिए आप सभी को मिलने वाला है।
जो की 11.8 एचपी की पावर के साथ लगभग 10.8 न्यूटन मीटर तक का तर्क जनरेट करता है यह इंजन पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है।
Bajaj pulser 125 माइलेज
दोस्तों बजाज कंपनी की ऑफिशियल रिपोर्ट के जरिए हमें यह बताया गया है। कि बजाज पल्सर 125 बाइक 124 सीसी की एक पावरफुल इंजन के साथ आती है।
जो की 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बताया गया है कि बजाज पल्सर 125 बाइक का औसत माइलेज 51.46 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है।
Bajaj pulser 125 फीचर्स
Bajaj pulser 125 बाइक में आप सभी को काफी सारे फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं। यह बाइक पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है।
जिसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्स और रियर में गैस चार्ज ट्विंस ऑफ अब्जॉर्बर लगाया गया है। यह बाइक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आने वाला है। बता देना चाहता हूं कि बजाज पल्सर 125 बाइक कई रंगों में आने वाला है।
Bajaj pulser 125 किमत
Bajaj pulser 125 बाइक भारतीय बाजार में सिंगल सीट और स्लिप सीट के साथ आती है। बताया जाता है कि यह बाइक कई सारे रंगों में आने वाली है। बजाज पल्सर 125 बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 84,013 रुपए बताई जा रही है।