Ktm 1390 super duke r :- अगर आप भी एक युवा हो और अपने लिए तेज रफ्तार वाला आएगा स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं।

तो ऐसे में आप सभी के लिए अभी के टाइम का पापुलर स्पोर्ट्स बाइक जिसका नाम Ktm 1390 super duke r यह बेस्ट हो सकता है।
यह बाइक भारतीय बाजार के मार्केट में 1350 सीसी के इंजन के साथ आने वाला है। जो की ट्विन इंजन है यह इंजन 190 एचपी की पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम माना जा रहा है। जिसके चलते इसका माइलेज बेहतर होता है।
Ktm 1390 super duke r इंजन
यह बाइक भारतीय बाजार के मार्केट में 1350 सीसी के इंजन के साथ आने वाला है।
जो की ट्विन इंजन है यह इंजन 190 एचपी की पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम माना जा रहा है। जिसके चलते इसका माइलेज बेहतर होता है।
Ktm 1390 super duke r माइलेज
Ktm 1390 super duke r बेहतर परफॉर्मेंस के साथ काफी अच्छा माइलेज देने में भी बेहतर देखने के लिए मिल सकता है।
रिपोर्ट के जरिए हमें बताया गया है। कि इस बाइक का जो औसत माइलेज है। वह 16.9 किमी प्रति लीटर हो सकता है।
Ktm 1390 super duke r फीचर्स
Ktm 1390 super duke r बाइक में काफी सारे स्मार्ट और आधुनिक फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं।
जैसे की रीडिंग मोड्स सेंसिटिव ट्रेक्शन कंट्रोल एंटी टीएफटी डिस्पले पावर टायर्स भी देखने के लिए आप सभी को मिल सकते हैं।
Ktm 1390 super duke r किमत
Ktm 1390 super duke r भाई के का स्पोर्ट्स बाइक है। जो कि खासतौर पर युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है रिपोर्ट के जरिए हमें बताया गया है। कि यह स्पोर्ट्स बाइक अभी के टाइम में भर्ती बाजार में उपलब्ध है। स्पोर्ट्स बाइक की शुरुआत की एक्स शोरूम कीमत 22,95,800 रुपया हो सकता है।